नई दिल्लीः पिछले साल एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से मैदान से बाहर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
धोनी के मैनेजर मिहिर दिवाकर ने स्पष्ट किया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। माही के नाम से मशहूर धोनी ने पिछले वर्ष विश्वकप में सेमीफाइनल के बाद से कोई मैच नहीं खेला है और उनके आगे के करियर को लेकर अटकलें जारी है।
धोनी के मैनेजर ने कहा की वो आईपीएल खेलने के लिए तैयार हैं। उन्होंने उसके लिए बहुत मेहनत की थी। आईपीएल से एक महीनें पहले वो चेन्नई पहुंच गए थे। लॉकडाउन के दौरान भी धोनी अपनी फिटनेस को लेकर लगातार काम कर रहे थे। अब इंतजार तो है सबकुछ पहले जैसा होने का। धोनी फिर से प्रैक्टिस शुरू करेंगे।

