Site icon Hindi Dynamite News

M S Dhoni: दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी खबर, क्या IPL आगे भी खेलेंगे? जानिये पूरा अपडेट

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में है जिससे इस बात को बल मिला है कि यह करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में आखिरी बार खेल रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
M S Dhoni: दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी खबर, क्या IPL आगे भी खेलेंगे? जानिये पूरा अपडेट

चेन्नई: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में है जिससे इस बात को बल मिला है कि यह करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग में आखिरी बार खेल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चेन्नई में दर्शकों से मिलने वाले प्यार से अभिभूत धोनी ने इसके साथ ही कहा कि दो साल बाद यहां दर्शकों को मैदान में आकर मैच देखने का मौका मिला है और उनके सामने खेलना खास होता है।

सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराने के बाद धोनी ने कहा ,‘‘ और क्या कहूं । सब कुछ कह चुका हूं । यह मेरे करियर का आखिरी दौर है । यहां खेलना अच्छा लगता है । दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं । यहां पर मैं पहले क्षेत्ररक्षण को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी । हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी ।’’

Exit mobile version