Site icon Hindi Dynamite News

Maharashtra Poll: MVA में सीट शेयरिंग पर सहमति! जानिये शिवसेना UBT, Congress और NCP की सीटें

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे का तूल पकड़ता मामला अब लगभग सुलझता नजर आ रहा है। मंगलवार शाम को इस मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharashtra Poll: MVA में सीट शेयरिंग पर सहमति! जानिये शिवसेना UBT, Congress और NCP की सीटें

मुंबई: महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) में सीट बंटवारे का मामला पिछले कुछ दिनों से तूल पकड़ता जा रहा है। लेकिन अब एमवीए का यह अंदरूनी विवाद अब लगभग सुलझता नजर आ रहा है। मंगलवार शाम को इस मामले पर बड़ा अपडेट सामने आया है। 

सूत्रों की माने तो बैठकों और बातचीत के लंबे दौर के बाद एमवीए में शामिल सभी दलों में सीट बंटवारे का मामला मंगलवार शाम को सुलझा लिया गया है।  

कांग्रेस को मिल सकती है सबसे ज्यादा सीटें

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में से सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिल सकती है। इसके बाद शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट (UBT) के खाते में 90 से 95 सीटें आ सकती है। शरद पवार वाले एनसीपी खेमे को 75 से 80 सीटें मिल सकती है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को 105 से 110 सीटें मिल सकती है।

गठबंधन में फूट की बात आ रही थी सामने

महाविकास अघाड़ी में सीटों को लेकर पिछले कुछ दिनों से भारी खींचतान चल रहा था। गठबंधन में दरार तक की बातें भी सामने आ रही थी। लेकिन घटक दल इस तरह की अटकलों को बेबुनियाद बता रहा था। यह भी चर्चा हो रही थी कि उद्धव ठाकरे गठबंधन से अलग हो सकते हैं। लेकिन कांग्रेस ने साफ किया कि सभी मिलकर साथ लड़ेंगे। 

अब माना जा रहा है कि लंबी बातचीत और बैठकों के दौर के बाद एमवीएम में सीटों पर अंतिम सहमति बन गई है और जल्द ही इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version