Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: साल भर की मेहनत पल भर में हुई बर्बाद, भीषण आग से गेंहू की दो एकड़ फसल राख

जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में भीषण आग की घटना ने किसानों के सपनों पर पानी फेर दिया। यहां दो एकड़ में फैली गेहूं के फसल में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में पूरी फसल राख में बदल गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: साल भर की मेहनत पल भर में हुई बर्बाद, भीषण आग से गेंहू की दो एकड़ फसल राख

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के मैनहवा में दो एकड़ में फैली गेंहू के फसल चुटकी में बर्बाद हो गई। खेत में लगी आग ने पूरे गेहूं के फसल को राख में बदल दिया। किसान के सालभर की मेहनत अब सिर्फ धुआं बन कर रह गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने सिगरेट पीकर खेत में फेक दिया। जिस की वजह से धीरे-धीरे पूरे खेत में आग फैल गई और देखते ही देखते आग ने  विकराल रूप धारण कर लिया। फसल जलती देख गांव के लोग आग बुझाने के लिए खेत मे पहुंच गए।

ग्राम प्रधान रमेश सिंह व ग्रामीणों ने मिलकर खेतो में लगे पम्पिंग सेट चालू कर किसी तरह आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि अगर आग पर काबू ना पाया जाता तो पूरा सिवान आग की चपेट में आ सकता था। आग पर आग काबू पाने के बाद भी बाबूराम सिंह, अपरबल सिंह, विजय प्रताप, इंद्रजीत सिंह, गोपाल, श्रीराम गुप्ता आदि लोगों का मिलाकर करीब दो एकड़ खेत की फसल जलकर राख हो गयी है।
 

Exit mobile version