Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बिजली के पोल पर टूटे हुए जर्जर विद्युत तार दे रहे हादसों को न्योता, विभाग मौन

महराजगंज के परतावल ब्लाक के देवीपुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। यहां काफी दिनों से बिजली के पोल पर टूटे हुए और जर्जर विद्युत तार हादसों को न्योता दे रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट...
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बिजली के पोल पर टूटे हुए जर्जर विद्युत तार दे रहे हादसों को न्योता, विभाग मौन

महराजगंज: परतावल ब्लाक के देवीपुर गांव में बिजली के पोल पर टूटे हुए और जर्जर विद्युत तार अनहोनी घटना को न्योता दे रहे हैं। बिजली विभाग को सूचना के बावजूद कार्यवाही नहीं हो रही है 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बिजली विभाग के खिलाफ व्यापारियों का अनशन 6वें दिन खत्म, आक्रोश जारी

देवीपुर गांव में बेलाश सिंह के घर के बगल में बिजली के खंभे पर जर्जर विद्युत तार से कभी भी किसी अनहोनी घटना के अनुमान की आशंका जताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस बात की सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गई, पर बिजली विभाग के उदासीन रवैये के कारण कोई भी कार्यवाही नही की गई।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: एएनएम ने खोला डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा, ट्रांसफर न होने तक देंगे बेमियादी धरना

यह बिजली का पोल जिस मोहल्ले में स्थित है वो घनी आबादी वाला मोहल्ला है। लटके हुए बिजली के तार कई छतों को छू रहे हैं। आंधी तूफान के मौसम में किसी अनहोनी की आशंका से लोगो में आक्रोश व्याप्त है। 

Exit mobile version