Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में धांधली.. जनता में उबाल, सेक्रेटरी प्रमोद सोनी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

जिले में इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों से उलझे सेक्रेटरी प्रमोद सोनी के खिलाफ जनता ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में धांधली.. जनता में उबाल, सेक्रेटरी प्रमोद सोनी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

फरेन्दा (महराजगंज): फरेंदा विकास खंड के ग्राम सभा सिधवारी के टोला भजनपुर में हो रहे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। मानकों की अनदेखी से गुस्साये स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और वे मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई पर अड़े हुए हैं। शिकायत के बाद बीडीओ के सेक्रेटरी प्रमोद सोनी ग्रामीणों से उलझ गये, जिससे गुस्साये ग्रामीणों ने प्रमोद सोनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें..महराजगंज: इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में बड़ी धांधली, रेत की जगह मिट्टी का प्रयोग, मानकों की घोर अनदेखी, लोगों में आक्रोश

यह भी पढ़ें..महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, बीडीओ ने किया इंटरलॉकिंग सड़क का निरीक्षण, ग्रामीण अब भी नाखुश

इससे पहले मंगलवार को इंटरलॉकिंग की जांच करने पहुंचे खंड विकास अधिकारी ग्रामीणों के सामने सही स्टीमेंट और कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और शक इस मामले में और गहरा गया है। बुधवार को ग्रामीणों ने बीडीओ और उनके सेक्रेटरी प्रमोद सोनी के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही शासन-प्रशासन से उक्त इंटरलाकिंग सड़क की जांच करवाकर कार्रवाई की मांग की।

 

बता दें कि ग्रामीणों की शिकायत के बाद खंड विकास अधिकारी मौके पर जाकर इंटरलॉकिंग का निरीक्षण किया था। उन्होंने ग्रामीणों से कहा था कि जनहित में इस इंटरलाकिंग का निर्माण कराया जा रहा है और  किसी भी मद से धन रिलीज नहीं हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि अगर इंटरलाकिंग का निर्माण हो रहा है तो मानक के अनुसार होना चाहिए। मानक विहीन निर्माण से सड़क जल्दी ही टूट जाएगी। 

 प्रमोद सोनी के खिलाफ ग्रामीणों में भारी गुस्सा

इस दौरान ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से इंटरलॉकिंग के एस्टीमेट सहित अन्य जानकारी मांगी गयी थी लेकिन वह कुछ भी नहीं दिखा पाए। इस पर मौजूद सेक्रेटरी प्रमोद सोनी ग्रामीणों से उलझ गए और उन्हें अपने पद का भय दिखाकर देख लेने की बात करने लगे। प्रमोद सोनी के अड़ियल रुख से ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। जिससे नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया।
 इस दौरान गंगाराम यादव, झिनकू, दिनेश,  संजय सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे। 

 

Exit mobile version