महराजगंज: प्रदेश सरकार लगातार गरीबों के लिये राशन वितरण प्रणाली को सही करने की कोशिशों में जुटी हुई है, ताकि गरीब जनता को इसका समुचित लाभ मिल सके, लेकिन कोटेदारों की गड़बड़ी से कई जरूरतमंदों यह लाभ नहीं मिल पा रहा है। सिसवा क्षेत्र के भोथीयाही के कोटेदार पर स्थानीय लोगों ने वितरण प्रणाली में भारी पैमाने पर अनियमितताएं बरतने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि अनियमितताओं और मनमानी का विरोध करने पर कोटेदार द्वारा धमकियां दी जाती है, जिससे लोग सहमे हुए हैं।
कोटेदार कर रहे हैं मनमानी
ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि कोटेदार हासिम कहता है कि जिन लोगों ने पिछले महीने राशन लिया था, उसे राशन नहीं दिया जा सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि कोटेदार अपनी मनमानी से अपने ख़ास लोगों को खाद्यान्न का वितरण करता है।
ग्राम प्रधान पर भी भारी कोटेदार
ग्रामीण जब कोटेदार की शिकायत लेकर ग्राम प्रधान मरुनिशा के पास गए तो कोटेदार ने ग्राम प्रधान के पति के साथ भी बदतमीजी की और उन्हें उल्टा-सीधा कहते हुए मामले में हस्तक्षेप न करने को कहा
धनउगाही करने का आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार उनके राशन कार्ड पर राशन नहीं दे रहा है और नये राशन कार्ड बनाने के लिए 300 से 400 रुपये की मांग कर रहा है। नये राशन कार्ड बनाने के नाम पर कोटेदार पर धन उगाही का आरोप भी लगाया गया है।

