Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो लोगों की मौत, दो घायल

लाख प्रयासों के बावजूद भी सड़क पर ओवरस्पीडिंग वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में बोकवा-मोहनापुर बाईपास पर फिर एक तेज रफ्तार कार के कारण दो लोगों की अकाल मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: तेज रफ्तार कार की टक्कर से दो लोगों की मौत, दो घायल

महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में बोकवा-मोहनापुर बाईपास पर बुधवार तड़के एक कार की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य युवक बुरी तरह घायल हो गये। घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। कार इतनी तेज थी कि हादसे के बाद सड़क की रेलिंग को तोड़कर पलट गयी।

यह भी पढें: महराजगंज: ट्रक-टेम्पो की भीषण भिड़ंत में चार लोगों की मौत, 11 गंभीर घायल, मचा कोहराम 

जानकारी के मुताबिक बोकवा-मोहनापुर बाईपास पर बुधवारे सुबह लगभग 5:45 बजे एक तेज रफ्तार इंडिका कार ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। कार की टक्कर के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गये। 

यह भी पढें: महराजगंज: जानलेवा टेंपो हादसे के लिये जिम्मेदार कौन, क्या डीएम-एसपी करेंगे दोषियों पर कार्यवाही?

मृतकों की पहचान बोकवा निवासी रामजतन पुत्र हरिद्वार (40 ) और पीएनसी को गार्ड हरिशंकर के रूप में की गयी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: टेंपो हादसे में मृतकों और घायलों के नाम डाइनामाइट न्यूज पर 

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुचे थानाध्यक्ष पुरंदरपुर ने दोनों शवों को जरूरी जांच और कार्यवाही के लिये थाने पहुंचाया गया, जबकि घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया। 
 

Exit mobile version