Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में एक और जानलेवा सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूल जा रही छात्रा को रौंदा

महराजगंज में सड़क हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार सुबह साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा को ट्रक ने टक्कर मार दी, इस हादसे में छात्रा की मौत हो गयी। इस दर्दनाक सड़क हादसे से पूरे क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में एक और जानलेवा सड़क हादसा, ट्रक ने स्कूल जा रही छात्रा को रौंदा

महराजगंज: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल कप्तानगंज मार्ग पर रामपुर मोड़ त्रिपाठी चौक के पास एक ट्रक ने साइकिल से स्कूल जा रही छात्रा को बुरी तरह रौंद डाला, जिससे छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना की सूचना जैसे ही इंस्पेक्टर श्यामदेउरवा रामपाल यादव को लगी वे मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि छात्रा रामपुर चौबे की रहने वाली है, जिसका नाम वर्षा सिंह पुत्री त्रिलोकि सिंह है और आयु 11वर्ष है। स्थानीय लोगों के अनुसार ट्रक ड्राइवर रामपुर का निवासी उमेश राजभर बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि ट्रक पर सीमेंट लदा हुआ था। 
 

Exit mobile version