Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: स्वच्छ भारत मिशन में जुटे कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश, कार्य बहिष्कार का ऐलान, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में स्वच्छ भारत मिशन में जुटे कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। इन कर्मचारियों ने अब कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: स्वच्छ भारत मिशन में जुटे कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश, कार्य बहिष्कार का ऐलान, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: जनपद में स्वच्छ भारत मिशन जैसे अहम कार्य में जुटे कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। विवश होकर इन कर्मचारियों ने अब कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। वेतनवृद्धि को लेकर सड़क पर उतरे स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों ने अगले 3 दिन तक कलम बन्द हड़ताल करने की घोषणा की है। 

स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें नौकरी करते हुए 10 वर्षो से ज्यादा का समय हो गया है। कोरोना काल मे भी उनसे लागातार काम लिया जा रहा था। लेकिन काम लेने वाली सरकार उनके वेतन का लंबित मामला नहीं देख रही है। उनकी समस्याओ के बारे में कोई पूछने वाला भी कोई नही है। कर्मचारियों ने कहा कि एसबीएम के सभी कर्मचारी अब तीन दिन तक कलमबन्द हड़ताल पर रहेंगे। इस दौरान वे कार्यालय तो आएंगे लेकिन कोई काम नही करेंगे।

अपनी तमाम लंबित मांगों के लेकर इन कर्मचारियों ने जिला पंचायत राज अधिकारी को ज्ञापन दिया और विरोध प्रकट किया।

ज्ञापन देने वालों में आनंद उपाध्याय,संतोष शुक्ला, मनोज प्रजापति, अविनाश चतुर्वेदी, मनोज वर्मा,अमित पांडेय, विनय शर्मा,राघवेंद्र, शिव शंकर तिवारी, मनोज प्रजापति डी0सी0 एम0 आई0 एस0, अमित पांडेय योजना सहायक, स्मिता चतुर्वेदी कंप्यूटर ऑपरेटर, अविनाश चतुर्वेदी ब्लॉक कॉर्डिनेटर , संतोष पटेल ब्लॉक कॉर्डिनेटर, रजनीश मिश्रा , दिवाकर मिश्रा, शुभम उपाध्याय, राकेश यादव, कुँवर सिंह, विनय शर्मा, शिवशंकर तिवारी, विशाल सिंह, राघवेंद्र चौरसिया,मनीष  समेत कई लोग मौजूद रहे ।

Exit mobile version