महराजगंज: केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केन्द्र सरकार उत्तर प्रदेश का भविष्य बदलना चाहती है और हम यहां के विकास के लिये संकल्पबद्ध है।
यह भी पढ़े- केशव मौर्या महराजगंज में बोले- हर हाल में होगा यूपी का विकास
संबोधन की खास बातें..
1. जिला मुख्यालय पर बनेगा 10 किमी लंबा बाई पास
2. शिकारपुर-सिंदुरिया की 13 किमी लंबी सड़क का होगा निर्माण
3. फरेन्दा के NH-730 पर बाईपास और रेलवे ओवरब्रिज को मंजूरी
4 गोरखपुर-परतावल-ठूठीबारी 71 किमी राजमार्ग निर्माण को मंजूरी
5. बस्ती-मेंहदावल-परतावल 92 किमी सड़क निर्माण को मंजूरी
6. किसानों को सक्षम बनाने में जटी है सरकार
7. सड़कों से ही किसी देश और शहर का विकास संभव है
महराजगंज: अंतिम दौर में नितिन गडकरी के कार्यक्रम में फेरबदल, अकेले नही केशव मौर्य भी साथ आयेंगे
8. यूपी में बनेंगी अव्वल दर्जे की सड़कें
9. एथॉनाल को बढ़ावा देगी सरकार, ताकि प्रदूषण कम हो, पेट्रोल-डीजल की खपत पर लगाम लगे और किसानो का आय बढ़े
10. सड़क योजना से राज्य के हजारों-लाखों युवाओं और देशवासियों को रोजगार मिलेगा
11. उत्तर प्रदेश के विकास के लिये भाजपा सरकार जी-जान जुटी हुई है, सरकार यहां की गरीबी दूर करने लिये संकल्पबद्ध है
12. देश के विकास के लिये उद्योगों की जरूरत होती है और उद्योग वहीं आते हैं, जहां सड़क-बिजली जैसी बुनियादी सुविधायें हो
13. भाजपा सरकार उत्तर प्रदेश में हर तरह की सुविधायें उपलब्ध कराने में जुटी हुई है
14. यूपी में सड़कों के चौड़ीकरण व विकास के लिये 6517 करोड़ रूपयों की परियोजनाओं की सौगात