Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: भगीरथपुर रेलवे स्‍टेशन पर नहीं मिल रहा है ट्रेन का टिकट, यात्री परेशान

जिले के भगीरथपुर रेलवे स्‍टेशन पर आज सुबह से टिकट नहीं मिल रहे हैं। जिससे यात्रियों को समस्‍या हो रही है। हालांकि स्‍टेशन मास्‍टर भी टिकट न मिलने के कारणों को स्‍पष्‍ट तरीके से नहीं बता पा रहे हैं। वहीं अपने गंतव्‍य को जाने के लिए निकले लोगों को स्‍टेशन से निराश होकर वापस किसी दूसरे वाहन को तलाश करना पड़ रहा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: भगीरथपुर रेलवे स्‍टेशन पर नहीं मिल रहा है ट्रेन का टिकट, यात्री परेशान

कोल्‍हुई (महराजगंज): गोरखुपर से नौतनवां जाने वाले रूट पर पैसेंजर और सुपरफास्ट ट्रेनें चलती हैं। जिनसे स्‍थानीय लोग यात्रा करते हैं लेकिन बुधवार सुबह से ही इसी रूट पर पड़ने वाले भगीरथपुर स्‍टेशन पर लोगों को टिकट नहीं मिल रहा है। जिससे यात्री परेशान हैं। 

यह भी पढ़ें: नुक्‍कड़ों पर चाय की दुकानों में लगाए जा रहे जीत हार के कयास, अपने-अपने नेताओं को जीता रहे हैं कार्यकर्ता

भगीरथ स्‍टेशन के नजदीकी गांव बेलवा, मुड़ली, अड्डाबाजार, राजपुर बरगदवा, मोगलहा आदि के लोग आज सुबह टिकट न मिलने के कारण स्‍टेशन से वापस लौट गए या किसी दूसरे वाहने से अपने गंतव्‍य की ओर रवाना हुए। सुबह से ही यात्रियों को टिकट नहीं मिल पा रहा है।

इस संबंध में जब टिकट खिड़की पर बैठने वाले से पूछा गया कि टिकट क्‍यों नहीं मिल रहा है तो उन्‍होंने बताया आज सुबह से ही कुछ स्टेशनों का टिकट नहीं है। इससे अधिक वह कुछ नहीं बता सके। 

यह भी पढ़ें: खड़े कैंटर में घुसी तेज रफ्तार कार.. चार एमबीबीएस छात्रों की मौत और एक गंभीर घायल, कहीं शराब तो नहीं बनी हादसे की वजह

अब ऐसे में सवाल उठता है कि टिकट न मिलने की स्थिति में यात्री क्‍या करें? वहीं स्‍टेशन पहुंचे लोगों का कहना है कि इसके कारण उन्‍हें बहुत अधिक समस्‍या हो रही है। ट्रेन से आना जाना सुगम और सस्‍ता होता है लेकिन टिकट न मिलने के कारण किसी दूसरे साधन से गंतव्‍य तक जाना पड़ेगा। 

Exit mobile version