महराजगंज: जिले के दीवानी न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा। पुलिस कोर्ट आने-जाने वाले हर व्यक्ति व संदिग्ध पर कड़ी निगाहें रखी हुई है और सभी की तलाशी ली जा रही है।
यह चेकिंग अभियान सीओ रणविजय सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। चेकिंग के लिये भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है, जिसमें पुलिस की कई टीमें मौजूद है।
दीवानी न्यायालय आने-जाने वाली महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिस कर्मियों द्वारा की जा रही है।
हर व्यक्ति के अलावा वाहनों की चेकिंग भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
पुलिस द्वारा अचानक शुरू किये गये इस चेकिंग अभियान को लेकर लोग भी तरह-तरह के कायस लगा रहे है। पुलिस का कहना है कि यह रूटीन चेकिंग का अहम हिस्सा है। इससे सुरक्षा को लेकर लोगों को भी जागरूक करने का प्रयास किया जाता है।

