Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जिला जेल से तीन खूंखार अपराधियों को किया गया दूसरे जिले में शिफ्ट

महराजगंज जिला कारागार में बंद केदियों के दो गुटों में मारपीट की घटना ने जेल प्रशासन को भी सकते में डाल दिया था। जिला जेल में बंद तीन कैदियों को अब दूसरे जिले की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: जिला जेल से तीन खूंखार अपराधियों को किया गया दूसरे जिले में शिफ्ट

महराजगंज: जिला कारागार में गत दिनों कैदियों के दो गुटों में हुई मारपीट के बाद जेल प्रशासन ने तीन अपराधियों को सिद्धार्थनगर जेल में शिफ्ट कर दिया है। मारपीट में शामिल और शिफ्ट किये गये तीनों बंदी बाहरी हैं, जिसके बाद कारागार में सात बाहरी बंदी और बच गये हैं। भविष्य में कैदियों के गुटों में फिर इस तरह की मारपीट न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिये जेल प्रशासन ने जांच के बाद इन बंदियों को बाहरी जनपद की जेल में शिफ्ट करने का फैसला लिया।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिला जेल में कैदियों के बीच मारपीट की खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर चलते ही प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप 

शिफ्ट किये गये कैदियों में बुलंदशहर से स्थानांतरित होकर आया मुकेश हजरतपुरिया, मेरठ से आया सोनू राठी ओर जौनपुर से आया राकेश उर्फ डब्बू है। इन तीनों बंदियों का नाम 27 अप्रैल को जेल में हुई मारपीट की घटना में सामने आया था। जांच के बाद जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए तीनों को सिद्धार्थनगर जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: महराजगंज जिला जेल में कैदियों के बीच मारपीट, खूंखार अपराधी सोनू राठी की बैरक में पंखा खराब होने के बाद बवाल 

जेल के प्रभारी अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधियों को सिद्धार्थनगर जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया गया है। 

बता दें कि जिला कारागार में 27 अप्रैल को बैरक नंबर एक में पंखा बनाने को लेकर जिला कारागार में बंदियों के दो गुटों में विवाद हो गया था। विवाद के दौरान इन कैदियों ने जेल रक्षकों के साथ भी हाथापाई की थी। इसके अलावा 28 अप्रैल को गुटबाजी कर अन्य बंदियों के साथ भूख हड़ताल भी की थी। इन सब मामलों के मद्देजनर जेल प्रशासन ने इस विवाद से जुड़े तीन अपराधियों को शिफ्ट कर दिया है।

उक्त तीन बाहरी अपराधियों को शिफ्ट किये जाने के बाद जिला जेल में अब सात बाहरी बंदी रह गये हैं। इनमें गौतमबुद्धनगर से स्थानांतरित होकर आए अंकित गुर्जर और अरुण, बुलंदशहर से रनवीर सिंह, अयोध्या से परवेज, पवन सिंह, गोरखपुर से सुमन यादव व सुनील यादव शामिल हैं। 

Exit mobile version