महराजगंज: कोल्हुई थाने के मुडली चौराहें पर मंगलवार की रात स्कूल समेत आधा दर्जन दुकानों का चोरों ने ताला तोड़ा और जमकर उत्पात मचाया। इस घटना के बाद दुकानदारों में जबरदस्त आक्रोश है।
कहा जा रहा है कि चोरों ने स्कूल के चपरासी का हाथ और आँख बांध कर इस घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने स्कूल से जरूरी कागज़ात समेत कई सामान लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है और घटना की छानबीन कर रही है।

