महराजगंज: मासूम अपह्रत पीयूष गुप्ता के शव को चीख-पुकार के बीच परिजनों ने दी अंतिम विदाई

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जिले के बांसपार बैजौली गांव के छह साल जिस मासूम बालक पीयूष गुप्ता की अपहरण के बाद हत्या कर दी गयी थी, उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद अब से कुछ देर पहले परिजनों ने नम आंखों से विदाई दी है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पीयूष गुप्ता के शव को परिजनों ने दी अंतिम विदाई
पीयूष गुप्ता के शव को परिजनों ने दी अंतिम विदाई


महराजगंज: कोतवाली थाना क्षेत्र के भुलनापुर टोले के 6 साल के पीयूष गुप्ता का परिजनों ने चीख पुकार के बीच अब से कुछ देर पहले त्रिमोहानी घाट पर अंतिम संस्कार किया।

यह भी पढ़ें: चर्चित पीयूष गुप्ता अपहरण-हत्याकांड को लेकर डाइनामाइट न्यूज़ पर गोरखपुर रेंज के डीआईजी राजेश डी मोदक डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE 
चार दिन पहले मासूम बालक का पचास लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस के खुलासे के मुताबिक यह अपहरण और हत्या रिश्ते में चाचा लगने वाले एक नाबालिग ने किया था।

यह भी पढ़ें: महराजगंज में मासूम पीयूष गुप्ता की हत्या से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, आक्रोशित जनता ने किया चक्का जाम 

मासूम अपह्रत पीयूष गुप्ता को परिजनों ने दी अंतिम विदाई 

यह भी पढ़ें: मासूम पीयूष गुप्ता अपहरण कांड का खुलासा, नाबालिग रिश्तेदार ने किया था अपहरण, बच्चे का शव बरामद, मचा हाहाकार

इस खुलासे से नाराज ग्रामीणों ने सुबह पहले से ही कोतवाली को घेर मुख्य सड़क को जाम कर दिया था। इसके बाद एसपी की सक्रियता के चलते कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया गया। 

यह भी पढ़ेंः एसपी प्रदीप गुप्ता की सक्रियता से कोतवाली पर खुला जाम, जाम खुलने के बाद महराजगंज पहुँचे DIG राजेश डी. मोदक 

इस वीभत्स घटना के चार दिन बाद डीआईजी राजेश मोदक को महराजगंज की याद आय़ी। परिजन सीएम को बुलाने की मांग करते रहे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गांव में फिलहाल तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।










संबंधित समाचार