Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: UPTET परीक्षा में पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिला विद्यालय में प्रवेश, मायूस हो कर घर लौटे अभ्यर्थी, जानें वजह

महराजगंज के फरेंदा के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET की परिक्षा हो रही है। परीक्षा सेंटर पर कुछ अभ्यर्थियों समय से पहले पहुंच गए थे, लेकिन इसके बाद भी उन्हें विद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: UPTET परीक्षा में पहुंचे अभ्यर्थियों को नहीं मिला विद्यालय में प्रवेश, मायूस हो कर घर लौटे अभ्यर्थी, जानें वजह

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा कस्बे के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी UPTET की परीक्षा चल रही है। परीक्षा में प्रवेश का समय 9:30 बजे था। लेकिन कुछ अभ्यर्थी सेंटरों पर समय से पहले ही पहुंच गए थे। लेकिन इसके बाद भी इन अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया।

परीक्षा देने आए ये अभ्यर्थी विद्यालय के गेट पर खड़े नजर आए। जिन्हें पुलिस ने वहां से हटा दिया। अभ्यर्थी आनंद मिश्र और पूजा दुबे ने बताया कि वो लोग समय से पहले ही अपने मार्कशीट की फोटोकॉपी लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए थे। लेकिन उन्हें कहा गया कहा वो अपनी ओरिजनल मार्कशीट लेकर आए, नहीं तो उन्हें परिक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। जिसके बाद इन लोगों ने अपने घर से ओरिजनल मार्कशीट मंगवाई। लेकिन तब तक परीक्षा का टाइम हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से वो परीक्षा में बैठने से वंचित रह गए। 

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील दत्त दुबे ने कहा कि परिक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात की गई है। किसी प्रकार का डिवाइस अथवा चीट विद्यालय में लेकर प्रवेश करना मुश्किल है। परिक्षा केंद्र में जाने से पहले अभ्यर्थियों की पूरी तरह से जांच की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित रह गए हैं। क्योंकि वो लोग काफी देर बाद केंद्र पर पहुंचे थे।

Exit mobile version