महराजगंज में एक तस्कर गिरफ्तार, चाइनीज लहसुन व कोलगेट की खेप बरामद

महराजगंज के नौतनवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सम्पतिहा चौकी की पुलिस ने एक तस्कर को कार समेत गिरफ्तार किया है। इसके पास से भारी मात्रा में नेपाली सामानों की बरामदगी की गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 August 2024, 1:35 PM IST

नौतनवा (महराजगंज): जिले के नौतनवा थाना (Nautanwa) अंतर्गत सम्पतिहा चौकी (Sampatiha Chowki) क्षेत्र में एक तस्कर को भारी मात्रा में नेपाली सामानों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गाड़ी से पुलिस ने क्लोज अप टूथपेस्ट व चाइनीज लहसुन बरामद किया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम शुक्रवार को वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वहां से एक मारूति इको स्पोर्ट कार यूपी 53 डी क्यू 7004 गुजरी। शक होने पर पुलिस ने कार को रोककर कागजात चेक किये। कागज सही पाए गए।

कस्टम अधिनियम की कार्रवाई की गई
गाड़ी में नेपाली सामान देखकर पुलिस ने डिग्गी खुलवाकर चेक किया तो उसमें भारी मात्रा में कोलगेट व चाइनीज लहसुन मिला। पुलिस कार समेत उस आदमी को लेकर चौकी पहुंच गई। बता दें कि 5 गत्ते में कुल 468 पीस क्लोज अप टूथपेस्ट, 192 पीस कोलगेट मैक्स फ्रेश व 3 जालीदार बोरी में चाइनीज लहसुन बरामद किया गया। अभियुक्त पर पुलिस ने मुकदमा संख्या निल/24 धारा 111 कस्टम अधिनियम की कार्रवाई की है। 

Published : 
  • 9 August 2024, 1:35 PM IST