Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः चुनाव स्थगन के खिलाफ स्टूडेंट्स का अनशन जारी, डॉक्टरों ने जांची छात्रों की सेहत

पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने से गुस्साए छात्रों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान यहां पहुंची डॉक्टरों की एक मेडिकल टीम ने छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः चुनाव स्थगन के खिलाफ स्टूडेंट्स का अनशन जारी, डॉक्टरों ने जांची छात्रों की सेहत

महराजगंजः पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव स्थगित होने से गुस्साए छात्रों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि जब तक जिलाधिकारी चुनाव स्थगन रद्द कराकर दोबारा चुनाव नहीं करवाते तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। अनशन कर रहे कुछ छात्रों की सेहत में गिरावट भी दर्ज की गयी, ऐसे में छात्रों का मेडिकल चेकअप भी किया गया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज- उप चुनाव की मतगणना में लेट लतीफी पड़ी भारी, निर्वाचन अधिकारी पर कार्यवाही के आदेश

पीजी कॉलेज में तीसरे दिन भी आमरण अनशन पर बैठे छात्र

अनशन पर बैठे कुछ छात्रों की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों की एक टीम ने अनशनकारी छात्रों का मेडिकल चेकअप किया। धरना दे रहे छात्रों ने एक सुर में कहा कि हमने चुनाव पर लगी रोक हटाने के लिये जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई थी, इसके बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसलिए मजबूर होकर हमें आमरण अनशन करना पड़ रहा है।

अनशन में बैठने वालों में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष त्रिभुवन वर्मा, अविनाश कुमार, दीपक द्विवेदी, आलोक सहि अन्य दर्जनों छात्र शामिल रहे। चुनाव की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की गयी।

Exit mobile version