Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: देवरिया के कालेज में दूषित खाने से फरेंदा के छात्र की इलाज के दौरान मौत

महराजगंज जनपद में फरेंदा के एक परिवार पर दुखों का बड़ा पहाड़ टूट पड़ा है। फरेंदा के रामनगर गांव निवासी एक किशोर की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में अकाल मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: देवरिया के कालेज में दूषित खाने से फरेंदा के छात्र की इलाज के दौरान मौत

महराजगंज: जनपद में फरेंदा के एक परिवार पर दुखों का बड़ा पहाड़ टूट पड़ा है। फरेंदा के रामनगर गांव निवासी एक किशोर की गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में अकाल मौत हो गई। देवरिया के राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज मेहरौना में दूषित भोजन खाने से बीमार हुए बच्चों में से एक शिवम कुमार यादव ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह घटना 5 अगस्त 2024 को लगभग 10:00 बजे हुई। शिवम की उम्र लगभग 12 वर्ष थी और वह महाराजगंज जिले के रामनगर गांव का निवासी था। उसके पिता का नाम सदानंद यादव है।

बीते दो दिनों में, दूषित भोजन से इस कॉलेज के तकरीबन 60 छात्र बीमार हो गए थे। शिवम का परिवार इस समय बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में मौजूद हैं। जैसे ही शिवम की मृत्यु की सूचना मिली, गोरखपुर की स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दूसरी ओर देवरिया के जिला चिकित्सालय में अभी भी 60 बच्चो का इलाज जारी हैं। डॉक्टरों के अनुसार, इन बच्चों की स्थिति सामान्य है और आज कुछ बच्चों को डिस्चार्ज भी किया जाएगा। जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधि पल-पल इन बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी रख रहे हैं।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। परिजन और स्थानीय लोग कॉलेज प्रशासन और खाद्य आपूर्ति की गुणवत्ता पर सवाल उठा रहे हैं। प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version