Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: एसएसबी ने 113 बोरी कनाडियन मटर के साथ में एक को दबोचा

महराजगंज जनपद में एसएसबी की टीम ने 113 बोरी कनाडियन मटर के साथ में एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है, मटर तस्कर नेपाल से इंडिया में लेकर के आया था मटर। डाइनामाइट न्यूज़ ती एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: एसएसबी ने 113 बोरी कनाडियन मटर के साथ में एक को दबोचा

महराजगंज: एसएसबी ने गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पाकर ठूठीबारी कोतवाली की टीम तथा एसएसबी की संयुक्त  टीम ने ठूठीबारी के नेटुअहिया मेन रोड पर छापेमारी के दौरान 113 बोरी कनाडियन मटर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: दहेज हत्यारोपी एसएसबी जवान चढ़ा पनियरा पुलिस के हत्थे 

बरामद की गई मटर

कनाडियन मटर पिकअप (UP 56T 6508) पर लोड करके सप्लाई के लिए भेजा ही जा रहा था। उसी समय एसएसबी की टीम ने दबोच लिया। हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान कमलेश पुत्र रामप्रीत (41) नौनिया नेटुअहिया का रहने वाला बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सीएम योगी से मिले विधायक प्रेमसागर पटेल, 17 जनवरी को गडौरा चीनी मिल मुद्दे पर करेंगे बैठक

बरामद की गई 113 बोरी कनाडियन मटर की कीमत लगभग 70 से 75 हजार रुपये बताई जा रही है। एसएसबी ने अपनी कार्यवाही करके 113 बोरी मटर पिकअप समेत आरोपी को कस्टम को सौंप दिया है।
 

Exit mobile version