महराजगंज: एसपी प्रदीप गुप्ता की फिर बड़ी पहल, अब व्यापारियों को भी मिल सकेगी पुलिस सुरक्षा, जानिये नया ऐलान

महराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर यह बड़ा ऐलान किया है। एसपी ने जरूरतमंद व्यापारियों को पुलिस सुरक्षा का भरोसा दिया है लेकिन इसके लिये कुछ शर्तें जरूरी होंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 August 2021, 3:22 PM IST

महराजगंज: अपने नये प्रयोगों और अभिनव पहल के लिये प्रसिद्ध पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर आज बड़ा ऐलान किया है। जनपद में हाल के सालों में व्यापारियों के साथ हुई लूटपाट, चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों को देखते हुए एसपी प्रदीप गुप्ता ने जिले के व्यापारियों को कुछ शर्तों के साथ पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। 

एसपी ने अपने आदेश में कहा है कि जिले के कोई भी व्यापारी, स्वर्ण व्यापारी हो या कोई कारोबारी यदि एक लाख से अधिक का नगद या जेवर लेकर कहीं आता-जाता हो तो उसे पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायी जा सकती है। इसके लिये व्यापारी को संबंधित थाने से सुरक्षा की मांग करने के लिये उचित सूचना देनी पड़ेगी।

 

एसपी ने कहा कि व्यापारी की मांग और सूचना पर तत्काल उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करायी जाएगी। एसपी प्रदीप गुप्ताकी इस नई पहल का जनपद के व्यापारियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है। 

Published : 
  • 24 August 2021, 3:22 PM IST