महराजगंज: मासूम पीयूष गुप्ता की अपहरण के बाद हुई हत्या से आक्रोशित लोगों ने महराजगंज-फ़रेंदा मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया गया था। इसके साथ ही जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे।
फ़िलहाल SP प्रदीप गुप्ता की भाग-दौड़ के बाद कोतवाली के सामने मुख्य सड़क का जाम खुल गया है, जिससे प्रशासन ने राहत की साँस ली है। 6 साल के मासूम पीयूष गुप्ता अपहरण और हत्याकांड के बाद हुए धरने की स्थितियों पर अपहरण के घटना के बाद चार दिन की देरी से महराजगंज पहुंचे DIG ने पहले SP के साथ बैठक की।
खबर लिखे जाने तक डीआईजी बैठक के बाद कोतवाली पहुंचे हैं और यहां मासूम पीयूष के परिजनों से बात कर रहे हैं।

