Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: रंगदारी न देने पर पुलिस ने फुटपाथी दुकानदार को उठाया

महराजगंज जनपद में पुलिस के द्वारा दुकानदार से रंगदारी मांगने का मामला समने आया है और दूसरी ओर दुकानदार द्वारा रंगदारी देने से मना कर देने पर पुलिस ने फुटपाथी दुकानदार को उठा लिया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: रंगदारी न देने पर पुलिस ने फुटपाथी दुकानदार को उठाया

महराजगंज: सदर थाना क्षेत्र का सिंदुरिया जिले में अय्याशी और पियक्कड़ों का अड्डा जाना जाता है, नजदीक ही सिंदुरिया चौकी स्थिति है जहाँ चौकी इंचार्ज पर हफ्ता लेने का आरोप लगा है। सिंदुरिया में शराब भट्टी के समीप खुले चीखने की दुकान राजकुमार पुत्र मोहन ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: अवैध रूप से मांस की बिक्री करने वालों पर होगी कार्रवाई.. दी गई चेतावनी 

राजकुमार ने सिंदुरिया चौकी इंचार्ज समेत सिपाही मिथिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि हर महीने मैं इन लोगो को 200 रुपये देता हूँ, इस महीने नही दे पाया तो इन लोगों ने मेरे दुकान पर आकर मुझे मारा पीटा और चौकी पर बैठा दिया। राजकुमार की पत्नी चौकी पहुँची तो उनके साथ मिथिलेश द्वारा अभद्रता की शिकायत की है।

सिंदुरिया चौकी इंचार्ज ने इस पूरे मामले पर बताया है कि पुलिस द्वारा बार-बार मना करने के बावजूद भी शराब भट्टी के सामने फुटपाथी की चखने की दुकान होने के कारण आवागमन बाधित होता है। उन्होने कहा फुटपाथी दुकानदार ने फर्जी तहरीर देकर पुलिस को गुमराह करने की कोसिश की है। उसने जो भी आरोप लगाए हैं वो सभी बेबुनियाद हैं।

Exit mobile version