Site icon Hindi Dynamite News

Road Safety Month 2021: महराजगंज में सड़क सुरक्षा को लेकर खुद सड़क पर उतरे SP प्रदीप गुप्ता, रोड यूजर्स को किया जागरूक

महराजंगज में सड़क सुरक्षा को लेकर आम जनता और रोड यूजर्स को जागरूक करने के लिये पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता बुधवार को खुद सड़क पर उतरे। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Safety Month 2021: महराजगंज में सड़क सुरक्षा को लेकर खुद सड़क पर उतरे SP प्रदीप गुप्ता, रोड यूजर्स को किया जागरूक

महराजगंज: सड़क सुरक्षा को लेकर आम जनता और रोड यूजर्स को जागरूक करने के लिये पुलिस कप्तान प्रदीप गुप्ता बेहद गम्भीर दिखे और बुधवार को खुद सड़कों पर जाकर सड़क सुरक्षा का जायजा लिया। एसपी ने आम जनता को रोड सैप्टी का पाठ पढाया और हमेशा यातायात नियमों का पालने करने की अपील की। इसके अलावा एसपी ने लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी और सुरक्षा को लेकर जरूर दिशा-निर्देशों की प्रतियां भी बांटी।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2021 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा महराजगंज शहर के नगर चौराहे पर सड़क एवं यातायात के निमयों के बारे लोगों को जागरूक किया गया। एसपी ने हर रोड यूजर्स से वाहन चलाते समय हेल्मेट लगाना, शीट बेल्ट पहनना, नशे के हालत में वाहन न चलाना, वाहनों को अधिक गति से न चलाने, वाहनों पर स्वीकृत से अधिक सवारियां न बैठाने व वैध ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ही वाहन चलाने के साथ-साथ वाहनों को निर्धारित पार्किंग मं ही खड़ा करने के लिये जागरूक किया। 

यातायात को लेकर आम जनता को जागरुक करने के क्रम में एसपी समेत पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट व स्टीकर भी बांटे गए। ट्रैक्टर-ट्राली, ट्रकों व अन्य भारी एवं हल्के वाहनों पर एसपी द्वारा स्वयं रिफ्लेक्टर लगाया गया। 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने के लिये अपने परिवार व आस-पास के लोगों को भी जागरूकता करने के लिये प्रेरित करने का संकल्प भी दिलाया गया।
 

Exit mobile version