महराजगंज में फिर एक और दर्दनाक सड़क हादसा, कार की टक्कर से मासूम की मौत

महराजगंज में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक कार ने एक मासूम बच्ची को ठोकर मार दी जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2018, 1:10 PM IST

महराजगंज: कप्तानगंज एनएच 730 पर कप्तानगंज थाना क्षेत्र के इन्दरपुर के नजदीक आज सुबह स्विफ्ट कार ने आठ वर्षीय बालिका को ठोकर मार दी और घटना के बाद मौके से फरार हो गये। इस घटना के बाद मासूम लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना के परिजनों में काफी आक्रोश है। बताया जा रहा है कि मृतक आँचल चौरसिया आठ वर्ष  की है उनके पिता का नाम महेंद्र चौरसिया है ओर वे सेमरही थाना अहिरौली के निवासी है। 

फाइल फोटो

 

कहा जा रहा है कि बालिका अपने रिश्तेदार इन्द्रपुर निवासी महेश चौरासिया के घर आई थी। तेज रफ्तार स्विफ्ट में सवार चालक ने लड़की को पीछे से टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने कार का लोगों ने पीछा किया पर वाहन चालक भागने में सफल रहा।

Published : 
  • 20 October 2018, 1:10 PM IST