Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल, एक की स्थिति गंभीर

सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। एक की स्थिति अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सड़क हादसे में दो बाइक सवार घायल, एक की स्थिति गंभीर

महराजगंज: सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के उपनगर शिकारपुर स्थित पंजाब नैशनल बैंक के सामने एक बाइक सवार बैलगाड़ी से टकराकर हादसे का शिकार हो गयी, जिसे कारण बाइक सवार दो लोग घायल हो गये। एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: अनुदेशकों को नहीं भाया नया शासनादेश, बीएसए दफ्तर का किया घेराव, अधिकारी फरार  

मिली जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली के ग्राम सभा रामपुर बुजुर्ग निवासी और महराजगंज के समाजवादी पार्टी के जिला सचिव राधाकांत यादव पुत्र छेदी यादव (48) वर्ष और इसी ग्राम सभा के कृष्णचंद शर्मा पुत्र अर्जुन (45) बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-730 पर रविवार की उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गयी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: अधिकारियों की लापरवाही से सुपोषण स्वास्थ्य मेला पड़ा बीमार, सुविधाएं रहीं नदारद 

इस घटना में राधाकांत यादव घटना स्थल पर ही अचेत हो गए हैं, जिनकी गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय दुकानदारों की मदद से उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है। कृष्णचंद शर्मा भी इस हादसे में घायल हो गये। 

Exit mobile version