महाराजगंज: स्वास्थ्य कर्मियों के पिछले पाँच दिनों से चले आ रहे धरने के कारण जनता बेहाल होने लगी है। कर्मचारियों के धरने के कारण मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में एनएम द्वारा डॉ डीएन सिंह के स्थानांतरण को लेकर धरना दिया जा रहा है, जिससे क्षेत्र की जनता भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
कर्मचारियों के धरने में अब अधिकारियों का जमावड़ा लगना भी शुरू हो गया है। सोमवार दोपहर काफी लंबे समय तक एनएम को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन सारा प्रयास असफल रहा। स्वास्थ्य केंद्र में आये मरीजों को बिना इलाज के लौटना पड़ रहा है।
एनएम को मनाने के लिए प्रभारी डॉ डीएन सिंह, फार्मासिस्ट गंगेश्वर मिश्रा, डॉ एनएन प्रसाद तथा स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
एनएम कि अध्यक्ष श्रीमती गुरमीत कौर ने कहा कि कोई कितना भी प्रयास कर ले लेकिन वे धरना बंद नही होगा। उनहोंने कहा कि 11 अक्टूबर को विभाग के उच्च अधिकारियों के आने पर वह उनका निर्देशों का ईमानदारी से पालन करेंगे।

