Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पंचायत चुनाव समेत इन बड़े मुद्दों पर प्रमुख सचिव की अफसरों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग, हुई ये बातें

पंचायत चुनाव समेत कई प्रमुख मुद्दों को लेकर प्रमुख सचिव ने आज जनपद के अधिकारियों के संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक अहम बैठक की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पंचायत चुनाव समेत इन बड़े मुद्दों पर प्रमुख सचिव की अफसरों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग, हुई ये बातें

महराजगंज: पंचायत चुनाव समेत कई अहम मुद्दों को लेकर आज प्रमुख सचिव ने जनपद के आलाअधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये एक अहम बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी समेत आधा दर्जन अफसरों ने शिरकत की और कई प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। प्रमुख सचिव ने बैठक में कई जरूरी निर्देश भी अधिकारियों को दिये।

इस ऑनलाइन बैठक में प्रमुख तौर पर पंचायत चुनाव, कोविड-19 और गेहूँ क्रय केन्द्रों को लेकर चर्चा की गई। प्रमुख सचिव के साथ अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग देर तक जारी रही, जिसमें आने वाले त्रस्तरीय पंचायत चुनाव समेत कई तमाम मुद्दों पर चर्च की गई।

इस वर्चुअल बैठक में जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार, सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल, सीएमओ, विपरण अधिकारी, और सविंद्र सिंह समेत कई अफसर भी मौजूद रहे।

Exit mobile version