Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः बृजमनगंज में प्रधान पर लाखों रुपए के घोटाले का आरोप

महराजगंज जनपद के विकासखंड बृजमनगंज अंतर्गत ग्राम सभा खड़खोड़ी में प्रधान द्वारा सफाई के नाम पर घोटाले का मामला प्रकाश में आया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः बृजमनगंज में प्रधान पर लाखों रुपए के घोटाले का आरोप

बृजमनगंज (महराजगंज): (Brijmanganj) जनता एक सच्चे और ईमानदार व्यक्ति को अपना जनप्रतिनिधि चुनती है और जब यही जनप्रतिनिधि विकास के नाम पर अपना जेब भरते हैं। तो जनता (Public) उनसे हिसाब भी मांगती है। कुछ ऐसा ही मामला विकासखंड बृजमनगंज के ग्राम सभा खड़खोड़ी (Village Khadkhodi) में देखने को आया है।

जानें पूरा अपडेट 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ग्राम सभा खड़खोड़ी में ग्राम प्रधान असद अहमद द्वारा हजारों का पेमेंट सफाई, हैंडपम्प मरम्मत और राबिश गिरने के नाम पर करवाया गया। जो की ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी के मिली भगत से कराया गया है।

ग्रामीणों के अनुसार गांव में कोई भी नल मरम्मत नहीं हुआ है और न ही गांव की कोई साफ सफाई हो पाई है। सफाई के नाम पर 32800 और हैंडपंप मरम्मत के नाम पर ₹21150 राबिश गिराने के नाम पर ₹22490 का कुल भुगतान करवाया गया जो ₹76500 के आसपास है। ग्राम प्रधान द्वारा कुल ₹5000 का भी खर्च नहीं किया गया। पिछले कई सालों से ग्राम सभा खड़खोड़ी में ग्राम प्रधान असद अहमद द्वारा इसी तरह आए हर 1-2 महीने पर सफाई और हैंडपंप मरम्मत के नाम पर फर्जी भुगतान भुगतान करवाया जा रहा है।

Exit mobile version