Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: फर्जी दस्तावेजों से किसानों के नाम पर लाखों रूपये का फर्जीवाड़ा, चार शातिर गिरफ्तार, जानिये कैसे लगाया जाता था चूना

लोगों को पैसों का लालच देकर और फर्जी दस्तावेजों के सहारे उनको किसान दिखाकर बैंकों में खाता खुलवाने और सरकार को लाखों रूपये का चूना लगाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: फर्जी दस्तावेजों से किसानों के नाम पर लाखों रूपये का फर्जीवाड़ा, चार शातिर गिरफ्तार, जानिये कैसे लगाया जाता था चूना

महराजगंज: आम जनता को पैसों का लालच देकर और फर्जी दस्तावेजों के सहारे उनको किसान दिखाकर बैंकों में खाता खुलवाने और सरकार को लाखों रूपये का चूना लगाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने फर्जीवाड़ा करने वाले चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लाखों रुपये की नकदी के साथ कई तरह के दस्तावेज बरामद कर लिये गये हैं। 

यह सारा खेल सदर कोतवाली के शिकारपुर चौराहे पर खेला जाता था, जहां लोगों को पैसों का लालच उनका बैंक अकाउंट खोलने का झांसा देकर पैसे कमाने का लालच दिया जाता था। आधार कार्ड समेत फर्जी दस्तावेजों के दिखाकर भारी मात्रा में धन उगाही करने वाले गिरोह का आखिरकार पुलिस ने खुलासा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार एक गोपनीय सूचना पर पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया। पूछताछ में आरोपियों ने डिजिटल सिग्नेचर, पेन ड्राइव, आधार कार्ड आदि की सहायता से अकाउंट खोलने और धनउगाही करने की बात स्वीकार की। पुलिस गिरोह से 6,92, 500 रूपये कैश, 243 जियो का सिम समेत भारी मात्रा में आधार कार्ड, नगर सहकारी बैंक में खाता खुलवाने के 137 अदद फार्म, स्टैम्प, निर्वाचन कार्ड समेत कुल 24 समान बरामद किए हैं।

गिरफ्तार किये गये इस गिरोह के चार सदस्यों क नाम भलेन्दु निवासी करमहा टोला पुरठई कोतवाली सदर, भागवत निवासी बल्लो खास थाना घुघुली, ब्यसमुनि निवासी पडरी थाना घुघुली और शत्रुघ्न पाठक निवासी बरवा विद्यापति कोतवाली है। सभी को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। 

Exit mobile version