महराजगंज: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो शेयर करना जिले के एक नौजवान को काफी महंगा पड़ गया। आरोप है कि जनपद मुख्यालय के हाजी मार्केट में पाकीजा गारमेन्टस के नाम से कपड़े की दुकान चलाने वाले अरबाज खान नाम के एक युवक ने पीएम के खिलाफ एक आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की।
यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले में अवैध लकड़ी के धंधे का भंडाफोड़, आरोप भाजपा विधायक के भाई पर
जब इसकी जानकारी हिन्दू युवा वाहिनी के स्थानीय पदाधिकारी आकाश श्रीवास्तव को हुई तो उसने इस पोस्ट के खिलाफ एक तहरीर कोतवाली पुलिस को दी।
इस बारे में शहर कोतवाल अनुज कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि पुलिस ने इस बारे में मुकदमा अपराध संख्या 559/17 धारा 500 भादवि व 66 आईटी एक्ट के तहत पंजीकृत कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

