Site icon Hindi Dynamite News

महाराजगंज: फरेंदा में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की PDA पंचायत, जानिये पूरा अपडेट

महराजगंज के फरेंदा में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने गुरूवार को पीडीए पंचायत की। इस मौके पर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराजगंज: फरेंदा में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की PDA पंचायत, जानिये पूरा अपडेट

फरेंदा (महाराजगंज): समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने गुरूवार को पीडीए पंचायत का आगाज किया। इस मौके पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि पार्टी पूरे प्रदेश में पीडीए पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। उन्होंने सभी से इसमें सहयोग की अपील की। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार राजपाल कश्यप ने कहा कि देश महंगाई, बेरोजगारी और अराजकता समेत अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। मगर देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। वे कभी राम मंदिर तो कभी विपक्षी नेताओं पर छापेमारी का मसला उठाकर जनता को गुमराह करते है। पिछड़ी जाति, दलित व अल्पसंख्यक अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर देश की सरकार को बदलें, तभी जाकर उन्हें अपना अधिकार मिल सकेगा। 

सपा के जिलाध्यक्ष विद्या सागर यादव ने कहा कि भाजपा सरकार आज समस्याओं से ध्यान भटकाने की मशीन बन गयी है। पीडी ए के लोग किसी के बहकावे में न रहें और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक होकर सत्ता  परिवर्तन करें। 

कार्यक्रम को उपाध्यक्ष राम ललित मौर्य पूर्व जिला पंचायत सदस्य कैलाश यादव, विधानसभा फरेंदा अध्यक्ष अरविंद यादव, अखिलेश मौर्य, रामरेखा निषाद, चंद्रभूषण यादव, राम प्रताप यादव ने भी संबोधित कर सपा के पक्ष में विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि केंद्र सरकार को परिवर्तन करने की आवश्यकता है। 

कार्यक्रम का संचालन सपा के वरिष्ठ नेता बाबर अब्बासी ने किया इस दौरान बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version