Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा सोनौली में चाकूबाजी में एक व्यक्ति की हत्या, दो की हालत गंभीर, बॉर्डर पर हड़कंप

भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली क्षेत्र में बीती रात चाकूबाजी की एक घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना के बाद से बार्डर पर हड़कंप मचा हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा सोनौली में चाकूबाजी में एक व्यक्ति की हत्या, दो की हालत गंभीर, बॉर्डर पर हड़कंप

सोनौली (महराजगंज): भारत-नेपाल सीमा से सटे सोनौली क्षेत्र में बीती रात जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर चाकू बाजी हुई। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। संभावित आक्रोश और तनाव के मद्देनजर क्षेत्र में भारी पुलिस टीम मौजूद है।

पीड़ित  परिजनों ने सोनौली कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी समेत अन्य कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक निजामुद्दीन एवं शमशुल हक व फिरोज के परिवार से परिवार के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। कल शुक्रवार को बीती रात निजामुद्दीन, जहरूद्दीन व कलामुद्दीन तीनों भाई रात में लगभग 7:15 बजे नमाज पढ़कर मस्जिद से निकल रहे थे। बताया जाता है कि शमशुल हक,परवेज, फिरोज खुशहाल,इरफान अपने हाथों में धारदार हथियार लेकर कार नम्बर UP 53 BW 7955 में बैठकर पहले से घात लगाये बैठे थे। 

बताया जाता है कि जैसे ही अजानुल्लाह व उनके भाई गेट से बाहर निकले, तभी वहां पहले से घात लगा कर बैठे लोगों ने गाली-गलौज एवं धमकी देते हुए हमला बोल दिया। जिससे तीनो भाई निजामुद्दीन, जहरूद्दीन व कलामुद्दीन लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए। ग्रामीणों की मदद से घायल लोगों को नौतनवा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

मेडिकल कॉलेज से भी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में जहरूउद्दीन पुत्र अजानुल्लाह की मौत हो गई। अन्य दो घायलों का इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुए है।
 

Exit mobile version