Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: विश्व हेपेटाइटिस डे पर चिकित्सकों से जानिए इस बीमारी के लक्षण और बचाव के विशेष उपाय

28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है। हेपेटाइटिस को लेकर क्या सतर्कता बरतनी चाहिए इसको लेकर फार्मासिस्ट व यूनानी चिकित्सक ने इसकी सावधानियों व बचाव पर विस्तार से अपनी राय साझा की। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: विश्व हेपेटाइटिस डे पर चिकित्सकों से जानिए इस बीमारी के लक्षण और बचाव के विशेष उपाय

कोल्हुई (महराजगंज): हेपेटाइटिस को लेकर काफी सतर्कता बरतनी चाहिए। आगे चलकर यह बीमारी गंभीर हो सकती है। हेपेटाइटिस-बी काफी खतरनाक रहता है। इससे बचाव को लेकर हर वर्ष आज ही के दिन यानी 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है।

फार्मासिस्ट राजकुमार राय व यूनानी चिकित्सक इसरार अहमद ने इसकी सावधानियों व बचाव पर विस्तार से अपनी राय साझा की। उन्होने बताया कि हेपेटाइटिस ऐसी बीमारी है, जिस पर समय रहते नियंत्रण नहीं हुआ तो जान जाने तक का खतरा रहता है। इसमें हेपेटाइटिस-बी का प्रभाव अधिक रहता है। 
हेपेटाइटिस के लक्षण
थकान महसूस होना, पेट में दर्द बने रहना, भूख न लगना, उल्टी, दस्त, जोड़ों में दर्द और पीलिया।

बचाव के उपाय
इलाज में साफ सुई का प्रयोग, फल सब्जियों को धोकर खाना, स्ट्रीट फूड के सेवन से बचना, बच्चे के जन्म के समय हेपेटाइटिस बी का टीकाकरण।

क्या है हेपेटाइटिस
हेपेटाइटिस बी वायरस से फैलने वाली बीमारी है। इसमें लीवर पर असर होता है। वहीं, हेपेटाइटिस सी ब्लड से फैलने वाली बीमारी है। यह एक व्यक्ति के प्रयोग किए इंजेक्शन से दूसरे व्यक्ति में फैल सकती है। यदि बच्चे के जन्म के समय मां इस बीमारी से संक्रमित है तो बच्चे को होने का खतरा रहता है।

Exit mobile version