महराजगंजः बृजमनगंज में पानी में डूबा व्यक्ति, 24 घंटे बाद शव बरामद

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज ब्लाक अंतर्गत एक व्यक्ति के पानी में डूबने के 24 घंटे बाद शव बरामद किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 September 2024, 1:54 PM IST

बृजमनगंज (महराजगंज): स्थानीय थाना अंतर्गत ग्रामसभा सौरहा (Gram Sabha Sauraha) के टोला दौलतपुर (Daulatpur) में एक व्यक्ति के पानी में डूबने का मामला प्रकाश में आया है।

रविवार को दोपहर करीब दो बजे यह व्यक्ति साइकिल (Cycle) से उकटनवा पुल (Uktanwa Bridge) से अपने घर जा रहा था। अचानक इसकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और यह पानी में गिर गया। स्थानीय लोगों ने पानी में गिरते देखा तो इसकी सूचना धीरे-धीरे आग की तरह फैल गई। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर खोजबीन की किंतु कोई पता नहीं चला। एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी रविवार की शाम से तलाश कर रही है लेकिन करीब 20 घंटे बीत जाने के बाद भी व्यक्ति का पता नहीं चल सका है। 

मौजूद जनप्रतिनिधि 

जानें पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार बृजमनगंज थाना अंतर्गत ग्रामसभा सौरहा निवासी रामअवध (45 वर्ष) पुत्र शोहरत किसी कार्यवश साइकिल से घर से कहीं गए थे। घर वापस लौटने के दौरान रामअवध अभी उकटनवा पुल के पास इनकी साइकिल अनियंत्रित हो गई और यह पानी में गिर गए। स्थानीय लोगों ने इन्हें पानी में गिरते देखा तो अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर स्थानीय पुलिस के अलावा 112 पुलिस भी तलाश में जुटी थी। कामयाबी न मिलने की दशा में एनडीआरएफ की टीम शाम को पहुंची। आज सोमवार की सुबह से तलाश जारी है। 

दो बजे मिला शव
रामअवध का शव पुलिस व एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद सोमवार की दोपहर दो बजे शव को बरामद कर लिया है। 

बोले थानाध्यक्ष 

इस संबंध में थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस टीम तलाश में जुटी है। जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। 

Published : 
  • 30 September 2024, 1:54 PM IST