महराजगंज: फरेंदा में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला नवविवाहिता का शव, क्षेत्र में हड़कंप, पढ़ें पूरा अपडेट

महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मथुरा नगर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2023, 7:03 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मथुरा नगर के भारी वैसी वनटांगिया में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  मृतक महिला की पहचान पत्नी भोला उर्फ सुरेंद्र पत्नी प्रियंका (27) के रूप में हुई है। 

बताया जा रहा है कि प्रियंका की शादी साल 2020 में हुई थी और अभी उसकी कोई संतान नहीं थी। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोरस्टमार्टम के लिए भेज  मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।

मृतक महिला के मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Published : 
  • 24 July 2023, 7:03 PM IST