महराजगंज: ज़मीन के दस्तावेज़ बनाने के लिये पालिका कर्मी ने की सुविधा शुल्क की मांग, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

पीड़ित ने अधिशासी अधिकारी को शपथ पत्र अपने ज़मीन के कागजात को दिलाने और नगर पालिका कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

नगर पालिका कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग (फाइल फोटो)
नगर पालिका कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग (फाइल फोटो)


सिसवा बाजार (महराजगंज):  नगरपालिका सिसवा कस्बे के वार्ड नम्बर 12 सेनानी नगर के निवासी एक व्यक्ति ने अधिशासी अधिकारी क़ो शपथ पत्र देकर नगर पालिका कर्मचारी पर ज़मीन के दस्तावेज बनाए जाने के नाम पर सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: पेड़ से लटकता मिला रिलायंस ट्रेड के कर्मचारी का शव, लग रही कई अटकलें, इलाके में हड़कम्प

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सेनानी नगर निवासी मोहम्मद ताहिर पुत्र सरफ़राज़ ने अधिशासी अधिकारी को शपथ पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह अपने ज़मीन के कागज़ात बनवाने के लिए नगरपालिका कार्यालय गया थे। जहां एक नगर पालिका कर्मी ने उनसे ज़मीन से संबंधित रसीद के बनाने नाम पर 4 हज़ार रुपए की मांग की। ताहिर का दावा है कि उसने चार हज़ार रुपया उक्त कर्मी को दे दिए। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे सांसद और विधायक, प्रधान समेत पंचों ने किया हंगामा

 

गत 25 जून को जब ताहिर अपने जमीनी कागज़ात लेने गए तो कर्मी ने कागज़ात तो दिए लेकिन रसीद नहीं दी। रसीद मांगे जाने पर कर्मी ने बहाना बना दिया और रसीद बाद में देने के लिए कहा। इस बीच ताहिर से ज़मीन का दस्तावेज़ कहीं गुम हो गए।

यह भी पढ़ें:  महराजगंज: फरेंदा में सम्पत्ति विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल

यह भी पढ़ें | महराजगंज: कार्रवाई ना होने पर नाराज ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव

जिसके बाद वह दूसरी प्रति मांगने कार्यालय गये, जहां उक्त कर्मी ने फिर से ताहिर से पांच हज़ार रुपए की मांग की। 

ताहिर ने अधिशासी अधिकारी को शपथ पत्र अपने ज़मीन के कागजात को दिलाने और नपा कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। 

वहीं इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारी राम दुलार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। कर्मचारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। मामले में शिकायतकर्ता का भी बयान लिया जाएगा।










संबंधित समाचार