महराजगंज: शराबी पति की मारपीट से आहत महिला पहुंची थाने, शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार

डीएन ब्यूरो

शराबी पति की रोज-रोज की मारपीट और गाली-गलौजे से तंग एक महिला थाने पहुंची, जहां उसने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। पूरी खबर..

थाने पहुंची पीड़ित महिला
थाने पहुंची पीड़ित महिला


महराजगंज: रतनपुर मिश्वालिया की एक महिला ने अपने पति से आजीज होकर सीओ नौतनवा से न्याय की गुहार लगायी है। महिला ने पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह शराब पीकर उसके साथ आये दिन मारपीट करता रहता है।

शराब पीकर मारपीट करने और भद्दी-भद्दी गालियां देने के वाले आरोपी पति के खिलाफ महिला ने पुलिस से उचित कार्यवाही करने की मांग भी की है। 

महिला ने अपनी शिकायत में कहा कि वह इससे पहले भी आरोपी पति के खिलाफ कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज करा चुकी है लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। महिला ने नौतनवा तहसील में सीओ धमेंद्र यादव को तहरीर देकर मामले के जांच और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। 










संबंधित समाचार