Maharajganj: कूड़ा फेंकने को लेकर मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद पहुंचा मारपीट तक, कई घायल, शांतिभंग में हुआ चालान

डीएन ब्यूरो

कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में दो पक्षों के बीच मामूली बात पर कहासुनी को लेकर आज सुबह जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों से ईट पत्थर चले जिससे कई लोग घायल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंजः कोल्हुई थाना क्षेत्र के ग्रामसभा पिपरा में रास्ते में कूड़ा करकट फेकने को लेकर दो पक्षो के बीच शुक्रवार को कहासुनी हो गई। ये कहासुनी मारपीट और ईंट पत्थर तक बढ़ गई। दोनों पक्षों से ईट पत्थर चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए।

मामले में सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है रास्ते में कूड़ा करकट फेकने को लेकर आज सुबह एक पक्ष निजामुद्दीन और दूसरे पक्ष सिद्धू यादव के बीच रास्ते के विवाद को लेकर कहासुनी हुई जो कुछ ही देर के मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में कई लोग घायल भी हुए।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, उप निरीक्षक लवकुश सिंह ने बताया की दोनों पक्षों से पांच लोगों को 151 में चालान किया गया है। 










संबंधित समाचार