महराजगंज: त्योहारों के मद्देनजर कोल्हुई में पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, रात के अंधेरे में शराब की दुकानों की जांच करने पहुंचे अधिकारी

डीएन संवाददाता

महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। चेकिंग अभियान में पुलिस व अधिकारियों ने दुकानदारों को उचित दिशा-निर्देश दिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: त्योहारों के मद्देनजर कोल्हुई थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया है। आगामी त्योहार को ध्यान में रखते हुए मंगलवार की देर रात कोल्हुई शराब की भट्टी पर सीओ फरेन्दा कोमल मिश्रा, आबकारी इंस्पेक्टर दीपेंद्र त्रिपाठी, एसओ अभिषेक सिंह की टीम ने शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें: ‘महराजगंज-पाप-कांड’ के तीन साल पूरे, देखिये भ्रष्टाचारी आईएएस अमरनाथ उपाध्याय का 13 सितंबर 2019 को किया गया ‘महा-पाप’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने शराब मालिकों को उचित दिशा-निर्देश दिए। दिशा-निर्देश के दौरान अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि मानक के अनुसार ही शराब बिक्री की जानी चाहिए।

इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर ने जब एक दुकान में गैस सिलेंडर रखा देखा तो दुकानदार को फटकार लगाते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।










संबंधित समाचार