लक्ष्मीपुर (महराजगंज): जिले के लक्ष्मीपुर कस्बे में चकबंदी ऑफिस पर खुराफाती बंदर ने हमला कर दिया। जिसके बाद ऑफिस में आए सभी फरियादियों के बीच भगदड़ मच गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लक्ष्मीपुर कस्बे में स्थित चकबंदी ऑफिस में बंदर ने घुसकर जमकर उत्पात मचाया। जिससे फरियादियों में भगदड़ मच गई।
चकबंदी ऑफिस में आए कई लोगों पर बंदर ने हमला कर उन्हे काट लिया। लोगों किसी तरह कमरे में बंदकर अपनी जान को बचाया।
इस बंदर के आतंक से लोग सहमे हुए है। सूचना देने के बाद भी वन विभाग की तरह से अभी कोई कारवाई नहीं हुई।

