Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: सांप के काटने से नाबालिग लड़की की मौत, घर-गांव में मातम, जानिये कैसे हुई अनहोनी

महराजगंज जनपद में जहरीले सांप द्वारा काटने से एक नौ वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत हो गई। बालिका की मौत से उसके घर-गांव में मातम छाया हुआ है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: सांप के काटने से नाबालिग लड़की की मौत, घर-गांव में मातम, जानिये कैसे हुई अनहोनी

महराजगंज:  पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की सर्पदंश की शिकार हो गई। बुधवार सुबह घर की दीवार से लकड़ी उठा रही 9 साल की लड़की को दो बार जहरीले सांप ने काटा। लड़की की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज के युवक की मुंबई में अकाल मौत, परिजनों पर टूटा आफत का पहाड़, जानिये कैसे हुआ हादसा

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मूल रूप से गुल्हरिया, थाना कोल्हुई की रहने वाली उर्मिला पत्नी नन्दराम चौधरी अपने बच्चों के साथ कुछ सालों से पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरमंदिर खुर्द टोला में स्थित अपने मायके में रहती है। उर्मिला की सबसे छोटी पुत्री नौ वर्षीय प्रेमकला चौधरी (कक्षा तीन की छात्रा) बुधवार सुबह घर की दीवार के पूरब लकड़ी उठा रही थी।

यह भी पढ़ें: महराजगंज की युवती से गोरखपुर में सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की छापेमारी

ग्रामीणों के मुताबिक दीवार में एक बिल था, जिसमें प्रेमकला का दाहिना पैर पड़ गया। बताया जाता है कि उसी बिल में जहरीला सांप था, जिसने लड़की को दो बार डंस लिया। सर्पदंश से उसकी हालत बिगड़ गई। 

परिजनों आनन-फानन में प्रेमकला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले गये, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे महाराजगंज रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। 

पुरन्दरपुर की पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। लड़की की मौत के बाद उसके घर-गांव में मातम पसरा हुआ है।

Exit mobile version