Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में घूसखोरी चरम पर: घूसखोर लेखपाल हुआ सस्पेंड

यूपी में जब-तब भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला महराजगंज के सदर तहसील का है। जहां पर एक लेखपाल सरेआम घूसखोरी करते पकड़ा गया है। इसके बाद प्रशासन में हड़कंप मचा और आनन-फानन में आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंज: सदर तहसील में कार्यरत एक लेखपाल को घूस लेने के आरोप में उप जिलाधिकारी सदर देवेश कुमार गुप्ता ने सस्पेंड कर दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिले में घूसखोरी की शिकायतें चरम पर हैं। आम जनता परेशान है।

यह भी पढ़ें: UP STF की गिरफ्त में आया गोरखपुर मेडिकल कांड का आरोपी डा. कफील खान

घूसखोर आरोपी

आरोपी लेखपाल रामबचन ने एक काश्तकार से रिश्वत के तौर पर रुपया लिया था। लेखपाल का यह मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।

यह भी पढ़ें: DN Exclusive: महराजगंज में घूस लेता सिपाही कैमरे में कैद, जांच के आदेश

घूस लेते लेखपाल

यह भी पढ़ें: महराजगंज में फिर बजा डाइनामाइट न्यूज़ का डंका, घूसखोर सिपाही पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज

इसके बाद कार्यवाही को मजबूर प्रशासन ने लेखपाल रामबचन को निलंबित कर दिया। एसडीएम सदर ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी।

Exit mobile version