महराजगंज: केएमसी हास्पीटल फिर विवादों में, चार लड़कों पर महिला नर्सिंग ट्यूटर के साथ सामूहिक छेड़खानी का आरोप, एफआईआर दर्ज

डीएन संवाददाता

आये दिन विवाद के केन्द्र में रहने वाला महराजगंज का निजी अस्पताल केएमसी डिजिटल हास्पीटल इस बार फिर गंभीर विवाद के केन्द्र में है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव:

महराजगंज का केएमसी डिजिटल हास्पीटल (फाइल फोटो)
महराजगंज का केएमसी डिजिटल हास्पीटल (फाइल फोटो)


महराजगंज: जनपद मुख्यालय पर स्थित केएमसी डिजिटल हास्पीटल जब से खुला है तब से किसी न किसी बड़ी बदनामी की वजह से विवाद के केन्द्र में रहता है। आये दिन इससे जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होती रहती है। कभी मरीजों की मौत, तो कभी गरीबों के साथ लूट-खसोट तो कभी अस्पताल के डाक्टर और तीमारदारों के बीच वाद-विवाद रिवाल्वर की नोक तक पहुंच जाता है। 

यह भी पढ़ें: केएमसी बना विवादों का हॉस्पिटल, मरीज की मौत, डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ लोगों का समूह मिलकर अलग-अलग नामों से जनपद मुख्यालय पर तीन संस्थायें चलाता है। इनमें नगर सहकारी बैंक (Nagar Sahkari Bank), आईटीएम कालेज चेहरी (ITM College Chehri) और केएमसी डिजिटल हास्पीटल (KMC Digital Hospital) शामिल है। इन तीनों संस्थाओं से जुड़े लोग आये दिन किसी न किसी से उलझते हुए हंगामा, मारपीट करते रहते हैं। इन तीनों संस्थाओं पर अब तक विवाद के अनगिनत छींटे लग चुके हैं। यही नहीं इन छींटों के कारण अलग-अलग लोगों पर समय-समय पर तमाम एफआईआर भी दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के बदनाम केएमसी हॉस्पिटल में महिला मरीज की मौत, भारी हंगामा

कभी बैंक के लोग वसूली के नाम पर खाताधारकों के साथ उपद्रव पर उतारु हो जाते हैं तो कभी आईटीएम कालेज में पढ़ने वाले छात्र सरेआम सड़क जाम कर कालेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल देते हैं लेकिन हर बार मामला पुलिस तक पहुंचने के बावजूद दबा दिया जाता है। 

लेकिन इस बार का मामला बेहद संगीन है क्योंकि मामला एक युवती की अस्मिता से जुड़ा है। हास्पिटल के अंदर का माहौल कितना दूषित हो चुका है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है। पीड़ित महिला और छेड़छाड़ व उत्पीड़न के चारों आरोपी केएमसी डिजिटल हास्पिटल से ही जुड़े हैं। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज आईटीएम में बवाल, तोड़फोड़.. छात्रों की पिटाई.. पुलिस ने कालेज प्रबंधन के आगे टेके घुटने

शहर कोतवाल अखिलेश कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मामले में कोतवाली थाने में एफआईआर संख्या 534/2020 धारा 354(क) के अंतर्गत चार लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें: ज़िले के विवादित ITM इंजीनियरिंग कालेज में रैगिंग और पिटाई के बाद भड़के छात्र, हंगामा, पुलिस जुटी मैनेजमेंट को बचाने में

ये चारों लड़के केएमसी डिजिटल हास्पिटल के पैरामेडिकल के छात्र हैं। इन चारों पर प्राइवेट अस्पताल केएमसी में काम करने महिला नर्सिंग ट्यूटर ने छेड़खानी का केस दर्ज कराते हुए अपनी एफआईआर में लिखा है कि वह केएमसी डिजीटल हॉस्पिटल में बतौर नर्सिंग ट्यूटर कार्य करती है। केएमसी के पैरामेडिकल अंतिम वर्ष के चार छात्रों ने उसके साथ बीते 23 अक्टूबर की रात 8 बजकर बीस मिनट पर अश्लील हरकत करने की कोशिश की। जब मैंने विरोध किया तो एक छात्र अपने प्राइवेट पार्ट पर हाथ फेरने लगा। 

बताया जा रहा है कि केएमसी डिजिटल हास्पिटल के पैरामेडिकल छात्रों के इस कुकृत्य से आहत होकर महिला शिक्षिका ने नर्सिंग ट्यूटर की नौकरी छोड़ दी है। 
 










संबंधित समाचार