Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: पत्रकार रतन सिंह की हत्या के खिलाफ मीडिया कर्मियों में जबरदस्त उबाल, प्रदर्शन-नारेबाजी और धरना

बलिया में सोमवार को पत्रकार रतन सिंह की हत्या को लेकर मीडिया कर्मियों में भारी आक्रोश है। महराजंगज के गुस्साये पत्रकारों ने भी मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: पत्रकार रतन सिंह की हत्या के खिलाफ मीडिया कर्मियों में जबरदस्त उबाल, प्रदर्शन-नारेबाजी और धरना

महराजगंज: सोमवार को बलिया में पत्रकार रतन सिंह की हत्या के खिलाफ मीडिया कर्मियों में भारी आक्रोश देखा है। इस हत्या से गुस्साये महराजंगज के पत्रकार मंगलवार को काली पट्टी बांधकर जिला मुख्यालय पहुंचें जहां उन्होंने उग्र प्रदर्शन और नारेबाजी कर धरना दिया। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग समेत 6 सूत्रीय मागों को लेकर प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा।

बलिया में कल पत्रकार रतन सिंह की हत्या समेत मीडिया कर्मियों पर बढ़ते हमलों के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में पत्रकार क्लेक्ट्रेट पहुंचे। पत्रकारों ने प्रशासन को आगाह किया कि यदि मीडिया कर्मियों पर हमले कम न हुए और दोषियों को शीघ्र न पकड़ा गया तो पत्रकार बड़े स्तेर पर आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी।

बलिया में युवा पत्रकार की गोली मार कर निर्मम हत्या के विरोध में जिले में पत्रकारों ने जबरदस्त आक्रोश प्रकट किया और कलेक्ट्रेट परिसर में काली पट्टी बांध कर हत्या के खिलाफ उग्र विरोध जताते हुए प्रदर्शन और नारेबाजी की। 

इस मौके पर प्रशासन के जरिये मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन में पत्रकारों ने कहा कि पीड़ितों को न्याय न मिलने तक वे अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे।6 सूत्रीय ज्ञापन में हत्यारों की तत्तकाल गिरफ्तारी, सही खुलासा, बलिया पुलिस की लापरवाही पर कार्यवाही, मामले की उच्चस्तरित जांच, मृतक पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी, परिजनों को कम से कम एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग की गयी। इसके अलावा प्रदेश के सभी पत्रकारों की सुरक्षा के लिए तत्काल कानून बनाने की मांग भी की गयी

पत्रकारों ने कहा कि यदि प्रदेश में पत्रकारों की हत्या, फर्जी मुकदमे में फंसाने के निंदनीय कामों को नही रूकवाया गया तो उत्तर  प्रदेश के सभी पत्रकार रोड पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी मौजूदा सरकार की होगी 

Exit mobile version