महराजगंज: छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर अड़े छात्रों के सामने जवाहर लाल नेहरु पीजी कॉलेज प्रशासन को झुकना पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ ने अपनी पिछली खबर में ही ऐलान कर दिया था कि कालेज प्रशासन चुनाव कराने का मन बना रहा है और इसका ऐलान कभी भी कर सकता है।
छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगाने से गुस्साये छात्रों ने आज दिनभर कॉलेज में जमकर हंगामा किया और प्राचार्य पीसी पटेल के साथ भी उलझ गये। बढ़ते हंगामे के चलते कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गयी। छात्रों के रोष और हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने बाद में नरम रुख अख्तियार करते हुए चुनाव कराने पर सहमति जतायी।
छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को एक सप्ताह के अंदर चुनाव न कराने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी थी। अब कॉलेज प्रशासन का कहना है कि वह 18 दिसंबर को चुनाव की तिथी का ऐलान करेगा।