लखनऊ: गड़ौरा चीनी मिल की समस्याओं को लेकर महराजगंज के जनप्रतिनिधि सीएम योगी के दरबार में पहुंचे। सभी जनप्रतिनिधियों ने सीएम योगी को ससस्याओं के बारे में जमीनी स्तर से अवगत कराया। दो दिन पहले सीएम योगी गोरखपुर दौरे पर आए थे जहां पर सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी से मुलाकात की थी। तब दोनो लोगों के बीच में काफी देर बातचीत हुई थी। उसके बाद में सीएम ने महराजगंज के सभी जनप्रतिनिधियों को लखनऊ बुलाया था।
सिसवा विधायक प्रेमसागर पटेल ने डाइनामाइट न्यूज़ को दूरभाष पर बताया कि मीटिंग में सांसद पंकज चौधरी वे स्वयं विधायक जयमंगल कनौजिया इस बैठक में मौजूद थे। इसके अलावा सिसवा से नथुनी सिंह, बैठवलिया से जीतेन्द्र पाल, बहुआर से विवेक पटेल भी मौजूद थे।