Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः जगदीश पटेल चुने गये बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, परमानन्द गुप्ता बने महामन्त्री

महराजगंज के सिविल कोर्ट के बार एसोसिएशन के चुनाव नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। इस चुनाव में जगदीश पटेल को वकीलों ने अपना अध्यक्ष चुना है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

महराजगंजः सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन में वकीलों ने जगदीश पटेल को अपना अध्यक्ष चुना है। इस चुनाव में जगदीश ने 201 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुरेन्द्र प्रसाद पान्डेय को हराया।  बार एसोसिएशन के लिये 23 जनवरी को मतदान हुआ था। वकीलों को चुनाव नतीजों का बेसब्री से इंतजार था।

संबंधित खबर- महराजगंज बार एसोसिएशन: मतपेटियों में बंद हुई वकीलों की किस्मत, हार-जीत के परिणाम कल

इन चुनावों में महामन्त्री पद के लिये परमानन्द गुप्ता 175  मत पाकर अपने निकटम प्रतिद्वन्दी सत्यप्रकाश सिंह को हराया। कोषाध्यक्ष विनोद कुमार बनें। जबकि दूसरी ओर संयुक्त मंत्री (पुस्तकालय) उत्केत प्रसाद चौरसिया, संयुक्त मंत्री (प्रशासन) अभय प्रताप राय, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अवनीश कुमार पटेल बने। 

Exit mobile version