महराजगंज: एसपी रोहित सिंह सजवान ने ज़िले के आधा दर्जन थानेदारों के तबादला किये हैं। एक झटके में कोतवाली, निचलौल, नौतनवा, कोठीभार, पुरंदरपुर, परसामलिक के थानेदार बदल दिए गए हैं।
रामदवन का कार्यकाल कोतवाली में दो साल से अधिक का रहा और ये यहाँ ज़बरदस्त विवादों में रहे। अब इनको कोठीभार का नया थानेदार बनाया गया है। भले इनको थाना दिया गया हो लेकिन एक तरह से कोतवाली से छोटा थाना दिया गया है। वैसे अगर देखें तो कोठीभार की गिनती धनकमाऊ थानों में होती है और यह थाना गायों की बिहार तक तस्करी को लेकर हमेशा चर्चा में रहा है।
अब तक कोठीभार में तैनात रहे इन्स्पेक्टर सर्वेश कुमार सिंह को शहर कोतवाल बनाया गया है। अब ये कैसा काम करते हैं, इस पर सबकी निगाह रहेगी।
यह भी पढ़ें: नेशनल हाइवे Vs बाई-पास, कुछ सुलगते सवाल..
मौर्य अब तक कोतवाली के इंचार्ज रहे और अब एक तरह से उनका क़द घटाते हुए इनको थाने स्तर पर ला दिया गया है। दो दिन पहले ही क़स्बे की एक महिला का मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर वायरल हुआ था, जिसमें महिला चिल्ला-चिल्ला कर कह रही थी कि उसके साथ मकान मालिक के भतीजे ने दुष्कर्म किया है लेकिन कोतवाल न जाने किस लालच में दोषियों को बचाने में लगे थे। इस मामले का उच्च स्तर पर संज्ञान लिया गया और अब कोतवाल की छुट्टी कर ही दी गयी। चर्चाओं के अनुसार एक स्थानीय जनप्रतिनिधि इस विवादित कोतवाल को अब तक बचाने में जुटे थे लेकिन इस बार उनका कोई जुगाड़ काम नहीं आया और एसपी ने आख़िरकार कोतवाल पर अपनी गाज गिरा ही दी।